पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य को इसका प्रमाण पत्र सौंपा। मिजोरम की साक्षरता दर 98.2% हो गई है। नव साक्षरता मिशन के तहत 97% साक्षरता हासिल करने पर किसी भी राज्य को पूर्ण साक्षर घोषित किया जाता है। उल्लास नाम से साक्षरता मिशन चलाया गया था जिससे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिली।
इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भी 2024 में पूर्ण साक्षरता लक्ष्य को हासिल कर चुका है। नव साक्षरता मिशन के तहत 97 प्रतिशत साक्षरता हासिल करने पर किसी भी राज्य को पूर्ण साक्षर घोषित कर दिया जाता है।
2011 में यह 74.04 प्रतिशत थी। एक अनुमान के मुताबिक देश की साक्षरता दर मौजूदा समय में करीब 85 प्रतिशत हो गई है।

No comments:
Post a Comment
आपका बहुत- बहुत धन्यवाद